बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज से खुल गए हैं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में भक्तगण बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं । कपाट खुलने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बाबा के दर्शन करने पहुंचे।
उल्लेखनीय है कि बाबा केदारनाथ धाम के आज के कपाट खुल गए हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बाबा के दर्शन करने के लिए देश और विदेश के भक्तगण बड़ी संख्या में वहां पहुंच रहे हैं।
इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी बाबा केदारनाथ इस शरण में पहुंचे और वहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केदारनाथ धाम पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ढोल बजाया।
सीएम धामी ने कही ये बात
बाबा केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने हर संभव प्रयास किया है कि यह यात्रा हर श्रद्धालु के लिए सुगम और सरल हो एवं किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न हो बर्फबारी और अनेकों कारण से यह यात्रा चुनौतीपूर्ण है मगर बाबा के आशीर्वाद से सभी की यात्रा मंगलमय हो।