Jalaun news today ।जालौन नगर के महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेंधावियों को सम्मानित किया गया।
महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने बताया कि इंटरमीडिएट में अर्चित सेंगर ने प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर नगर ही नहीं बल्कि जिले में नाम रोशन किया है। उन्हें 500 अंकों में से 482 अंक प्राप्त हुए। इसके अलावा अमन चौहान 94.4 फीसदी अंक पाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रहे। साथ ही अंकुर चौहान 93.6 फीसदी अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं, हाईस्कूल में खुशी खातून 90.3 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम रहीं। निहारिका प्रजापति 89.8 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और वरूण दीवौलिया 538 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे। सभी मेधावियों को प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह राजावत व स्टॉफ ने फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उधर, सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद यादव ने बताया कि हाईस्कूल में आदित्यनाथ, आस्था पटेल व अविका सेंगर क्रमशः 93, 91 व 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कक्षा में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। इंटरमीडिएट में अनामिका पटेल 92 प्रतिशत अंक पाकर पहला, शिवा कुशवाहा 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व छाया यादव ने 90 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया। मेधावियों को उनके शिक्षक कुलदीप, महेश, सुमित, प्रशांत, संगीता, ललिता आदि ने फूल मालाएं पहनाकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।