(अमित चतुर्वेदी की रिपोर्ट )
औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने श्रावणमास के तृतीय सोमवार के दृष्टिगत देवकली मन्दिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा सीसीटीवी कैमरो व पार्किग व्यवस्था का निरीक्षण किया व श्रावणमास के अवसर पर देवकली मन्दिर में होने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए व श्रद्धालुओं के आने जाने व दर्शन करने में समस्या न हो व यातायात व सुरक्षा व्यवस्था के संबन्ध में निरीक्षण किया तथा चौकी इन्चार्ज देवकली को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया । इस दौरान अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौके पर उपस्थित रहे ।