लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ज्यादा रफ्तार से न सही पर बढ़ता हुआ दिख रहा है कोरोना वायरस। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि प्रदेश के मुख्य सचिव डी एस मिश्रा को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी स्वयं मुख्य सचिव श्री मिश्रा ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने उन लोगों से भी जांच कराने की अपील की है जो दो से तीन दिनों के बीच उनके सम्पर्क में रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से सुस्त चल रही कोरोना वायरस की रफ्तार सूबे में धीरे ही सही पर बढ़ रही है। शायद ही कोई दिन ऐसा बीत रहा हो जब यहाँ पर इस वायरस से संक्रमित न मिल रहे हों। इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने स्वयं ट्वीट के माध्यम से देते हुए उन लोगों से भी जांच कराने को कहा गया है जो दो से तीन दिनों के बीच मे उनके सम्पर्क में आये हों।
