देश के केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मैडल जीतकर देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि इस बार कुश्ती और शूटिंग cwg का हिस्सा नहीं है इस बजह से मैडल कम होंगे।
उल्लेखनीय है कि बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के खिलाड़ियों ने अभी तक तीन गोल्ड मेडल व तीन रजत पदक जीतकर देशवासियों के सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का मान बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों को आज केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बधाई दी है। न्यूज़ एजेंसी ani से बात करते हुये खेल मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि भारतीय वेटलिफ्टर और खिलाड़ियों को बधाई देता हूँ जिन्होंने देश के लिए 3 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीते हैं। उन्होंने कहा कि पदक जीतने के बाद आशा बढ़ी है कि आगे और पदक जीतेंगे। केंद्रीय खेल मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि इस बार कुश्ती और शूटिंग CWG का हिस्सा नहीं है तो इस बजह से भी मैडल कम होंगे।
