लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। अपना चार्ज संभालने के बाद पुलिस लाइन में आयोजित हुई प्रेस वार्ता में उन्होंने मीडिया के सामने अपनी प्राथमिकताएं बताई।
ये होंगी प्राथमिकताएं
लखनऊ के पुलिस लाइन में मीडिया से बात करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर श्री शिरोड़कर ने कहा कि अच्छे लोगों की रक्षा और सुरक्षा करना और जो माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करना रहेगा।
ट्रैफिक जाम को लेकर कही ये बात
मीडिया से बात करते हुए नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर श्री शिरोड़कर ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या को समाप्त करने के लिए थोड़ा उन्हें समय दीजिये उन्होंने कहा कि वह आश्वस्त करते हैं की इसका समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे।