लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद के एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दबंग शिक्षक न केवल इस पवित्र पेशे को बदनाम कर रहा बल्कि महिला प्रिंसिपल को गालियाँ बक कर महिला सशक्तिकरण की भी धज्जियां उड़ा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के लिए कमेटी गठित की तो वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ है। इस वीडियो में एक दबंग शिक्षक द्वारा बच्चों के सामने ही महिला प्रिंसिपल को गालियां देते हुए काफी बुरा भला कह रहा है। बताया जा रहा है कि गलियों की बौछार करने वाला एक शिक्षक है और वह स्कूल से अनुपस्थित चल रहा था जिसके चलते रजिस्टर में अनुपस्थित दर्ज कर दी गई थी इसी बात पर वह महिला प्रिंसिपल को गालियां बक रहा है। उसके गालियां बकने का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया।
ये हुई कार्यवाही
दबंग शिक्षक के प्रिंसिपल को गालियां बकने का वीडियो वायरल होने के बाद सीतापुर पुलिस ने जवाब देते हुए बताया कि प्रधानाध्यापिका के प्रार्थना पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच सीओ मिश्रिख द्वारा की जा रही है तो वही जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर पूरे मामले की विभागीय कार्यवाही करने के लिए जांच समिति बनाई है।
