अमरोहा में 24 से ज्यादा गायों की मौत, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश, सीएम योगी बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

(Bne)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक सरकारी गोशाला में जहरीला चारा खाने के चलते 25 गायों की मौत हो गई है। वहीं कई गायों की हालत नाजुक हैं। इस घटना को लेकर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। इतनी अधिक संख्या में एकसाथ गायों की मौत होने पर प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। अमरोहा के जिलाधिकारी ने कहा है कि ताहिर नाम के व्यक्ति से गायों के लिए चारा खरीदा गया था। ऐसे में ताहिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं। इसके अलावा ग्राम विकास अधिकारी को भी निलंबित कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी ने एक ट्वीट में कहा कि इस प्रकरण में जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। गायों की मौत पर बोले सीएम योगी: अमरोहा में गायों की मौत पर सीएम योगी ने दुख जताते हुए एक ट्वीट में लिखा, “जनपद अमरोहा में गायों की हुई मृत्यु अत्यंत दुःखद है। ACS व निदेशक, पशुधन तथा मण्डलायुक्त, मुरादाबाद को घटना की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने और संबंधित अधिकारियों को बीमार गायों की चिकित्सा के समुचित प्रबंध करने हेतु निर्देशित किया गया है। घटना के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।” बता दें कि जहरीला चारा खाने की वजह से अभी भी कई गायों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है। आशंका है कि गायों को साजिश के तहत जहरीला चारा खाने को दिया गया। जिसके चलते प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। गौरतलब है कि यह घटना अमरोहा के सांथलपुर की गोशाला की है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer