उत्तराखंड के केदारनाथ के पास श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश 7 लोगों ने गंवाई जान

उत्तराखंड के केदारनाथ के पास गरूड़चट्टी में आज एक हेलिकॉप्टर के क्रेश होने की खबर प्रकाश में आई है । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा केदारनाथ से दो किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी के पास यह हादसा हुआ हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों के मरने की खबर है।बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने की बजह से यह हादसा हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केदारनाथ के पास गरूड़चट्टी के में हेलिकॉप्टर क्रेश हुआ है। वीडियो रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में छह लोगो ने अपनी जान गवाँई है। इस हादसे के संबंध में बताया जा रहा है कि एक प्राइवेट कंपनी का हेलीकॉप्टर आज सुबह पायलट समेत सात लोगों को लेकर जा रहा था तभी यह हादसा हो गया बताया जा रहा है कि मौसम खराब होने के चलते यह हादसा हुआ है जिसमें सात लोगों ने जान गवाई है।

7 लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड के केदारनाथ के पास हुई इस दुखद घटना के संबंध में उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास के सीईओ सी रविशंकर ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हुई है यह घटना सुबह करीब 11:40 पर हुई हेलीकॉप्टर केदारनाथ से गुप्तकाशी की ओर जा रहा था जांच के बाद ही इस दुर्घटना के कारणों का पता चलेगा डीएम की ओर से भी मजिस्ट्रियल जांच गठित की गई है

गृह मंत्री अमित शाह ने व्यक्त की मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना

उत्तराखंड के केदारनाथ के पास हुई आज सुबह इस दुखद घटना के संबंध में गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। गृह मंत्री श्री शाह ने ट्वीट करके कहा कि केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की घटना बहुत दुखद है इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे।

सीएम धामी ने दिए घटना के विस्तृत जांच के आदेश

उत्तराखंड के केदारनाथ के पास हुई इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख व्यक्त किया है। सीएम श्री धामी ने कहा कि केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है । इस दुखद घटना के विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer