लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट व सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के अयोग्य घोषित होने से रिक्त हुई रामपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनावों की तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है। यूपी की इन दोनों सीटों पर 5 दिसम्बर को वोटिंग होगी जबकि 8 दिसम्बर को रिजल्ट घोषित होगा।
मैनपुरी लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव सांसद थे। बीते माह सपा संस्थापक श्री यादव का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यह सीट रिक्त हो गयी इसके बाद अब यहाँ 5 दिसम्बर को उपचुनाव होंगे जिसके परिणाम 8 दिसम्बर को आएंगे।
रामपुर विधानसभा सीट
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान इस सीट से कई बार विधायक रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को अमर्यादित बयान देने के आरोप में बीते माह ही विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया गया है इसके बाद यह सीट भी रिक्त हो गई है जहाँ पर 5 दिसम्बर को उपचुनाव होंगे और 8 दिसम्बर को परिणाम आएंगे।
चुनाव आयोग ने किया ऐलान
उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा व एक विधानसभा के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है। यहां उपचुनाव 5 दिसम्बर को होंगे जबकि इसके परिणाम 8 दिसम्बर को आएंगे।
