रामजन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास की बिगड़ी तबियत,, मेदांता में चल रहा इलाज

लखनऊ। श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की अचानक तबियत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उन्हे राजधानी लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अस्पताल प्रशासन के मुताबिक फिलहाल महंत नृत्य गोपाल दास की हालत स्थिर है और चिकित्सक उनकी सेहत पर नजर बनाये हुए हैं.

मेदांता के निदेशक ने कही ये बात

मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने शनिवार को बताया कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को यूरीनरी इन्फेक्शन और सामान्य कमजोरी की वजह से शुक्रवार को क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में अयोध्या से यहां भर्ती कराया गया है. उनकी तबियत अब स्थिर और संतोषजनक है. उन्हें अभी भी क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों और यूरोलॉजी की टीम की गहन निगरानी में रखा गया है.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer