मोराबी में हुई घटना का गुजरात हाइकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान,,, इनको जारी किया नोटिस,, मांगी रिपोर्टर

गुजरात के मोरबी में केबल पुल टूटने के बाद हुई 135 लोगों की मौत के मामले को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने मामले को स्वतः संज्ञान लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात हाईकोर्ट ने इस पूरी घटना को लेकर राज्य सरकार समेत कई अन्य को नोटिस भेजकर 1 सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।

यह थी घटना

उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह गुजरात के मोरबी में स्थित केबल वाला पुल टूटने से पुल पर सवार करीब 135 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि कई अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे। इस घटना के बाद पूरे देश में हाहाकार मच गया था ।

गुजरात हाइकोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के मोरबी में हुई इस दर्दनाक घटना को लेकर गुजरात हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। ani की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात हाईकोर्ट ने गृह विभाग, शहरी आवास , मोरबी नगरपालिका, राज्य मानवाधिकार आयोग समेत राज्य सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार कोर्ट ने राज्य से 1 सप्ताह के भीतर पूरी घटना की रिपोर्ट मांगी है और अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer