लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल और कॉलेज अपनी 150 साल पूरा होने के मौके मना रहा भव्य समारोह ,,,

( इंजीनियर हया फातिमा)

लखनऊ : लोरेटो कॉन्वेंट स्कूल और कॉलेज अपनी 150 साल पूरा होने के मौके पर भव्य समारोह मना रहा है। लड़कियों को कुशल और बेहतरीन शिक्षा प्रदान करने में लोरेटो कॉन्वेंट अहम रोल निभाता चला आ रहा है। यह बातें सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ की इंजीनियर हया फातिमा ने कही। उन्होंने आगे कही की 1872 में लोरेटो कॉन्वेंट, लखनऊ की स्थापना मदर जोसेफ होगन और 6 सिस्टर्स ने मिलकर की थी। इस स्कूल का शुमार बेहतरीन स्कूल में होता है। मेरी नानी बेगम गुलजार हसन ने अपनी स्कूली शिक्षा इसी स्कूल से हासिल की थी।

इंजीनियर हया फातिमा ने आगे बताया की उन्हें अपनी नानी बेगम गुलजार हसन के साथ स्कूल के फंक्शन में जाने का मौका मिलता था और वो बेहद खुशी महसूस करती थीं। इंजीनियर हया फातिमा और उनकी नानी बेगम गुलज़ार हसन ने 150 साल पूरा होने पर सभी को दिली मुबारकबाद पेश की है।लोरेटो कॉन्वेंट इंटरमीडिएट कॉलेज, लखनऊ पर जारी स्पेशल कवर कैप्क्स 2001 स्पेशल मोहर के साथ इंजीनियर हया फातिमा के कलेक्शन में मौजूद है जो सल्तनत मंजिल, लखनऊ में देखा जा सकता है।( लेखक के विचार)

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer