वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर भोलेनाथ की नगरी वाराणसी में होने वाली आरती को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली। इसी कड़ी में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने स्वयं नाव पर सवार होकर घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।
10 लाख दीपकों से जगमग होंगे काशी के घाट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देव दीपावली के अवसर पर बाबा भोलेनाथ की नगरी वाराणसी के घाट आज पूरी तरह से जगमग होंगे। रिपोर्ट के अनुसार आज बाबा विश्वनाथ की नगरी के घाटों पर 10 लाख दीपक जलाए जाएंगे।
पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को दी विस्तार से जानकारी
घाटों का निरीक्षण करने पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी कमिश्नरेट प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सात बिंदुओं पर कार्यवाही की गई है। पुलिस कमिश्नर श्री गणेश ने विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था , नदी में नावों के संचालन के समय सुरक्षा व्यवस्था इसके अलावा यातायात का सुगमता से संचालन इमरजेंसी प्रबंधन।
इसके अलावा और क्या कहा देखिये पूरी बात हमारी चैनल : up news sirf sach