लखनऊ। आओ मिलकर दीप जलाएं मां गोमती को स्वच्छ बनाएं के संकल्प के साथ आज पक्का पुल स्थित पंचवटी घाट लेटे हुए हनुमान जी मंदिर परिसर में भव्य देव दीपावली का आयोजन किया गया ।

भक्तों ने हनुमान जी के चारों तरफ दीपदान किया साथ में ही स्वास्तिक और ॐ से पूरे घाट को सजाया। मां गोमती के आंचल में आटे के दीपदान प्रवाहित किए गए। उसके उपरांत पंडित अमर मिश्रा ने मां गोमती की भव्य आरती उतारी । गंगा स्नान के अवसर पर सुबह तहरी भोज का भी आयोजन किया गया । भक्तों ने हनुमान जी महाराज के भोग का आनंद उठाया ।

इस अवसर पर लेटे हुए हनुमान जी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तांगड़ी सचिव डॉ पंकज सिंह भदोरिया ,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय चौधरी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजीव मिश्र, कोषाध्यक्ष रिद्धि किशोर गौड़ ,आशीष अग्रवाल, प्रदीप पटेल ,जगदीश श्रीवास्तव ,अखिलेश कुमार, राजेश आनंद, चौक हाकर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार ,नमो संघ के मोहित शर्मा ,अजय मेहरोत्रा ,पंडित आकाश शुक्ला, नीलम पटेल,बिन्नू वर्मा सहित बड़ी संख्या में भक्तों ने पूरे घाट को दीपको से जगमग किया।
