लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने आज अपना प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की विरासत अब उनकी बहू डिंपल यादव संभालेंगी। समाजवादी पार्टी ने आज लोकसभा उपचुनाव के लिए डिंपल यादव का नाम की घोषणा कर दी है ।
मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी मैनपुरी लोकसभा सीट
बता दे आपको उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से सपा संस्थापक मुलाकात सिंह यादव सांसद रहे हैं और पिछले माह ही उनका लंबी बीमारी के बाद निधन हुआ है । उनके निधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है। उपचुनाव के एलान के बाद पिछले काफी दिनों से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आखिर मुलायम सिंह की विरासत को कौन संभालेगा इस पर काफी अटकलें भी लगाई जा रही थी। आज समाजवादी पार्टी ने तमाम अटकलों पर विराम लगते हुए मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव का नाम का ऐलान कर दिया है।
