डीएम बाँदा ने किया गौशाला का औचक निरीक्षण,,, जारी किए आवश्यक दिशा निर्देश,,

उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद की जिलाधिकारी दीपा रंजन ने आज गौशाला का औचक निरीक्षण किया और वहां मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।

उल्लेखनीय है कि बांदा जनपद में अभी कुछ दिन पूर्व ही आईएएस अधिकारी दीपा रंजन को बतौर जिलाधिकारी बनाकर भेजा गया है । अपना पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती रंजन जिले की व्यवस्था को सुधारने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। इसी कड़ी में आज बांदा की जिलाधिकारी ने ग्राम हटेटी पुरवा मैं स्थित गौशाला का औचक निरीक्षण किया। वहां पर डीएम बांदा ने बारीकी से निरीक्षण करने के बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा गोवंश हो को संरक्षित किया जाए तथा गौशाला में साफ-सफाई भूसे एवं हरे चारे की व्यवस्था भी कराई जाए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer