प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव हुआ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी भी मौजूद रहे । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी ने विशाखापत्तनम में 10500 करोड़ों रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी ।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने विशाखापट्टनम के संबंध में कहा कि यह शहर बहुत खास है । यहां हमेशा से ही व्यापार की समृद्ध परंपरा रही है विशाखापत्तनम प्राचीन भारत का एक महत्वपूर्ण पोर्ट था और हजारों वर्ष पहले इस पोर्ट के जरिए पश्चिमी एशिया और रोम तक व्यापार होता था। उन्होंने कहा कि आज भी विशाखापट्टनम भारत के व्यापार का केंद्र बिंदु बना हुआ है।

पीएम मोदी ने कहा कि 10000 करोड़ रुपए के परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास आंध्र प्रदेश और विशाखापट्टनम की आकांक्षाओं का माध्यम बनेगी। यह परियोजनाएं आधारभूत संरचना से लेकर इज ऑफ लिविंग से लेकर आत्मनिर्भर भारत तक कई नए आयाम खुलेगी और विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।