डीएम जालौन ने किया ज़िला अस्पताल में हैल्थ एटीएम का उद्घाटन ,,,,

(ब्यूरो रिपोर्ट)
उरई(जालौन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जालौन जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और सरल करने के लिए जिला पुरुष चिकित्सालय में रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा प्रदत्त हैल्थ एटीएम मशीन का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी चांदनी सिंह, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी द्वारा केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चैहान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनडी शर्मा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अविनेश कुमार, रेड क्रोस जालौन के चेयरमैन डा. नरेश वर्मा तथा अन्य रेड क्रॉस के पदाधिकारियों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया।

जिलाधिकारी ने स्वयं परीक्षण कराया तथा जनता से अपील की कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति अपना सामान्य परीक्षण जिसमे लंबाई, वजन, शरीर में चर्बी की मात्रा, हीमोग्लोबिन जैसे परीक्षण निःशुल्क इस मशीन से करा सकते हैं। सीएमओ एनडी शर्मा ने बताया कि इसमें जो रिपोर्ट प्राप्त होगी इसके आधार पर डाक्टर से परामर्श उपरांत व्यक्ति अपनी दिनचर्या व खान पान में परिवतर्न करके अपना स्वास्थ्य बेहतर कर सकते हैं। और यदि कोई जांच में खराबी निकलती है तो डाक्टर से जांच करवा सकते हैं व अग्रिम जांच की सलाह दी जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनपद की सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसी प्रकार की हैल्थ एटीएम मशीन स्थापित करने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग प्राप्त किया जा रहा है तथा सदर विधायक गौरीशंकर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन, डकोर, पिण्डारी और छिरिया में मशीन स्थापित करने के लिए अपनी विधायक निधि से धनराशि स्वीकृति कर दी है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer