डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के सम्बन्ध में सभी मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक तथा समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों दिशा-निर्देश जारी

अब स्कूल भी विद्यार्थियों और अभिभावकों को डेंगू से बचाव के बताएंगे उपाय

(रिपोर्ट – संजय सिंह)

लखनऊ। अब स्कूल भी डेंगू और मलेरिया से बचाव के उपाय बताएंगे। वे विद्यार्थियों और अभिभावकों को इसके प्रति जागरूक करेंगे। विद्यार्थियों से स्कूल में फूल बांह की शर्ट पहनकर आने के लिए कहेंगे। यह निर्देश शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ महेन्द्र देव ने दिए हैं।
उन्होंने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों, संयुक्त शिक्षा निदेशकों को निर्देश भेजे हैं। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में डेंगू एवं चिकनगुनिया का प्रकोप तीव्रता से बढ़ रहा है, जिससे विद्यार्थी भी प्रभावित हो रहे हैं। डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव हेतु आवश्यक है कि विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को विद्यालय के माध्यम से जागरूक किया जाऐ, जिससे प्रकोप से उन्हें बचाया जा सके।
शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) ने निर्देश दिये हैं कि जनपद में समस्त छात्र-छात्राओं को पूरी बांह की शर्ट एवं फुल पैन्ट पहन कर विद्यालय आने हेतु निर्देशित किया जाये। प्रतिदिन प्रार्थना सभा में संचारी रोगों एवं उससे होने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में बच्चों को अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाये। यथा आवश्यकता गांव में जन-जागरुकता रैलियां भी निकाली जाये। परिसर में खुली हुई पानी की टंकियों की नियमित सफाई की जाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालय परिसर एवं पास-पड़ोस में कहीं भी जल भराव न होने पाये। यह सुनिश्चित किया जाये कि विद्यालय परिसर में स्थित हैण्डपम्प एवं मल्टीपल हैण्डवाश के पास नियमित रूप से सफाई की जाये एवं एन्टीलार्वा व कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जाये। विद्यालय परिसर एवं पास-पड़ोस को साफ-सुधरा रखा जाये एवं झाड़ियों का कटान करा दिया जाये। एसएमडीसी की बैठक आयोजित करते हुए उन्हें डेंगू व चिकनगुनिया जैसे रांचारी रोगों एवं उनके दुष्प्रभाव के बारे में बताया जाये तथा घर एवं आस-पास की साफ-सफाई हेतु प्रेरित किया जाये। कार्यों में स्थानीय जनसमुदाय का सहयोग लिया जाय। किसी भी बच्चे को बुखार आने पर उसका तत्काल उपचार कराया जाये।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer