पुलिस सभी बिन्दुओं पर कर रही जांच
(रिपोर्ट – संजय सिंह )
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र में बीती रात को चौथी मंजिल से निधि को फेंकने और मौत के मामले में पुलिस ने सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर गहनता से जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने यह दावा किया है कि युवती और आरोपित युवक के बीच में पहले से जान पहचान थी। इनकी बातचीत को लेकर उनके परिवार को भी पहले से जानकारी थी। युवक दूसरे धर्म का है और युवती दूसरे धर्म की थी, फिर भी परिवार की ओर से कभी इसको लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की गई। अब इस घटना के बाद परिवार का यह आरोप लगाना कई बिन्दुओं की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी के बाद ही इस घटना का पटाक्षेप हो सकेगा।
इस घटना के सम्बंध में लखनऊ के सयुंक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था पीयूष मोर्डिया ने बुधवार को प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि निधि को छत से फेंकने और मौत के मामले में परिवार की ओर से जो तहरीर मिली है उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयाना किया गया है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि युवक और युवती की पहले से जान पहचान थी। दोनों के परिवार को भी इसकी जानकारी थी, लेकिन परिजनों ने कभी इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई और पुलिस से भी शिकायत नहीं की। जबकि परिवार के लोगों ने सूफियान पर बेटी को छत से फेंकने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस घटना के खुलासे को लेकर दोनों के बीच मोबाइल से होने वाली बातों की सीडीआर निकालने में जुट गई है। वहीं फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं।
वारदात के बाद से फरार है आरोपित
घटना के बाद आरोपित सूफियान अपने परिवार के साथ मौके से फरार हो गया है। आसपास के लोग भी घर छोड़कर चले गए हैं। जबकि सूफियान की मां और बहन घर पर ही मौजूद हैं। पुलिस ने उनसे घटना के संबंध में पूछताछ की है।
मामा को मारने की दे रहा था धमकी
निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का कहना है कि आरोपित सूफियान ने निधि को एक मोबाइल दे रखा था। इसकी जानकारी होने पर मामा ने वह मोबाइल तोड़ दिया। इसको लेकर सूफियान आग बबूला हो गया और उसने निधि के मामा की गाड़ी जला देने और जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी देने के बाद परिवार के लोग इसकी शिकायत लेकर आरोपित के घर पहुंचे गए। परिवार के लोग सूफियान के परिवार से बात कर रहे थे इस दौरान उसने निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई। फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच करने में जुटी है।