उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव मैं जीत हासिल करने के लिए समाजवादी पार्टी हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में आज सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ अपने चाचा प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चाचा भतीजे की मुलाकात आधे घंटे से अधिक समय तक हुई है ।
उल्लेखनीय है कि यूपी के मैनपुरी में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद लोकसभा के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। यहाँ से समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया है। जबकि भाजपा ने यहाँ से रघुराज शाक्य को मैदान में उतारा है।
स्टार प्रचारक हैं शिवपाल यादव
मैनपुरी में होने वाले लोकसभा उपचुनाव में प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया है।
आज इटावा में की मुलाकात
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल यादव से इटावा में मुलाकात की और उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए रणनीति बनाई।
समाजवादी मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर भाजपा पर प्रहार
आज हुई इस मुलाकात को लेकर समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि परिवार को बांटकर जीतने का सपना छोड़ दे भाजपा और भाजपाई, समाजवादी एक थे एक हैं और एक रहेंगे नेता जी के सपने को मिलकर सभी समाजवादी पूरा करेंगे। बड़ो को सम्मान और आपस मे विश्वास ही समाजवादी है।
