शहर को संवारने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही हैं डीएम जालौन,,, पयार्वरण सुधार हेतु प्रायोगिक तौर पर खजूर के वृक्षों का किया रोपण

(ब्यूरो रिपोर्ट)

उरई (जालौन)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद की जिलाधिकारी चाँदनी सिंह द्वारा निरंतर उरई शहर के सौंदयीर्करण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को इकलासपुरा चौराहे से प्रारम्भ होने वाले हाइवे के डिवाइडर पर उत्कृष्ट प्रजाति के खजूर वृक्षों के प्रायोगिक तौर पर रोपण कार्य का शुभारम्भ किया गया।


इस अवसर पर डीएम जालौन चाँदनी सिंह ने कहा कि अभी प्रायोगिक रूप से 45 खजूर के वृक्ष लगाए जायेंगे तथा इसकी विकास सफलता के बाद जालौन चौराहा तक कुल 365 खजूर के सुंदर पेड़ लगाए जायेंगे, साथ ही उरई विकास प्राधिकरण द्वारा इस डिवाइडर पर ऑक्टोगोनलपोल पर डबल आर्म स्ट्रीट लाइट भी लगायी जाएगी। खजूर वृक्षों के रोपण के पश्चात दो वर्षों तक इसका निरंतर अनुरक्षण भी वन विभाग द्वारा किया जाएगा।

इस कार्य से शहर हरा-भरा एवं सुंदर लगेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उरई विकास प्राधिकरण द्वारा अन्य सुंदरीकरण कार्य कराए जाने भी प्रस्तावित है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. अभय कुमार श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट कुँवर वीरेन्द्र मौर्या, वरिष्ठ कोषाधिकारी आशुतोष चतुवेर्दी, प्रभागीय वनाधिकारी जेपी तिवारी, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, डीसी मनरेगा अवधेश दीक्षित, उरई विकास प्राधिकरण के अभियंता प्रमोद पटेरिया एवं विजय कुमार तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी उरई एसके पाण्डेय सहित वन विभाग एवं उरई विकास प्राधिकरण के कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer