निधि गुप्ता हत्याकांड का खुलासा : मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया हत्यारोपी सुफियान

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कमिश्नरेट पुलिस ने आज युवती को छत से फेंक कर मौत की नींद सुलाने वाले ₹25000 के इनामी सुफियान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए सुफियान के पास से तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ है।

यह था मामला

बीते 15 नवंबर को दुबग्गा थाना क्षेत्र की रहने वाली निधि गुप्ता को सुफियान ने चौथी मंजिल से फेंक कर मौत की नींद सुला दिया था । इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था । पुलिस उसी दिन से सुफियान की तलाश में जुटी हुई थी मगर वह फरार चल रहा था । इस पर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था जिसे आज मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।

डीसीपी पश्चिम ने दी जानकारी

मुठभेड़ के बाद पकड़े गए हत्यारोपी सुफियान के सम्बंध में डीसीपी पश्चिम ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 नबंवर को थाना दुबग्गा में एक हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जिसमे आरोपी सुफियान लगातार फरार चल रहा था टीमें इसको पकड़ने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी आज मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त सुफियान की गिरफ्तारी हुई है मुठभेड़ के बाद इसको उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer