लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित 1354 स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस मौके पर सीएम योगी ने नियुक्ति पत्र पाने वाली स्टाफ नर्सो से संवाद भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने सम्बोधन में कही ये बात
स्टाफ नर्सों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के पश्चात सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में एक और रोजगार के तहत पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ भर्तियां संपन्न हो रही हैं वहीं दूसरी ओर मिशन शक्ति के माध्यम से मातृशक्ति आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प को भी साकार किया जा रहा है उन्होंने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार है तो रोजगार भी है और सम्मान भी है।