उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में कमिश्नरेट पुलिस ने आज सुबह उन दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया जिन्होंने बीते माह एक दरोगा को गोली मारकर घायल करने के बाद उसकी पिस्टल लूट ली थी। पुलिस का कहना है कि मुठभेड़ में मारे गए दोनों शातिर बदमाश थे इनमें 2 लोग मारे गए जबकि तीसरा फरार हो गया इसमें एक पुलिस कर्मी को भी गोली लगने की बात सामने आई है।
वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने दी विस्तार से जानकारी

आज सुबह वाराणसी में बदमाशों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़ के संबंध में वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों वाराणसी कमिश्नरेट के थाना रोहनिया के अंतर्गत कुछ बदमाशों द्वारा उपनिरीक्षक की सर्विस रिवाल्वर लूट ली गई थी इस घटना को शासन ने गंभीरता से लिया था बदमाशों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि टीमें लगातार बदमाशों की लोकेशन को ट्रेस कर रही थी। आज सुबह थाना बड़ागांव अंतर्गत वाराणसी कमिश्नरेट की थाना बड़ागांव पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम किस संयुक्त ऑपरेशन में इन बदमाशों को घेरा गया इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दिया जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोलियां चलाना शुरू कर दिया इसमें दो बदमाशों को गोली लगी जबकि 1 पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है घायल अवस्था में पुलिस बदमाशों को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुठभेड़ के बाद मारे गए बदमाशों की शिनाख्त बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले रजनीश उर्फ बव्वा व मनीष है जबकि फरार बदमाश का नाम ललन है । यह तीनों सगे भाई हैं और तीनों शातिर लुटेरे है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जानकारी में यह सामने आया है कि तीनों हाल ही में पटना जेल से भागे हैं और बिहार पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी फिलहाल बाबा विश्वनाथ की नगरी में पुलिस ने दो को तो मुठभेड़ के बाद मार गिराया है जबकि तीसरे की तलाश के लिए पुलिस टीमें अभी भी लगी है।
ये हुआ बरामद

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बताया कि बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद मौके से एक बाइक एक 9mm पिस्टल व 32 बोर की ऑटोमेटिक फैक्ट्री में पिस्टल भी बरामद हुई है।
दरोगा को गोली मारकर लूटी थी पिस्टल
पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों ने बीते दिनों वाराणसी कमिश्नरेट के रोहनिया क्षेत्र में दरोगा को गोली मारकर उस समय पिस्टल लूट ली थी जब उपनिरीक्षक अपने प्लॉट पर जा रहे थे।
मुठभेड़ के बाद बदमाशों को ढेर करने वाली टीम का हुआ सम्मान

वाराणसी में दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मार गिराने वाली टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए उन्हें माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।