दो बदमाशों को मुठभेड़ में मार गिराने वाली टीम को डीजीपी ने किया इनाम का एलान,,

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को ढेर करने वाली टीम को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने ₹2 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है। डीजीपी श्री चौहान ने कहा की दरोगा को गोली मारकर पिस्टल लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन पाताल लोक चलाया गया था इसी के चलते पुलिस टीम को आज सफलता मिली और दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया ।

मुठभेड़ में मारे गए बदमाश


बता दें आपको यूपी के वाराणसी जनपद में कमिश्नरेट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आज सुबह 2 शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद मार गिराया । बदमाशों को मार गिराने वाली पुलिस टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रदेश के डीजीपी ने ₹2 लाख का इनाम देने का ऐलान किया है।

डीजीपी ने किया इनाम का एलान

यूपी के डीजीपी श्री चौहान ने कहा कि कुछ दिन पहले हमारे एक सब-इंस्पेक्टर अजय यादव को कुछ बदमाशों ने गोली मार कर उसका सर्विस पिस्टल लूट लिया था। बदमाशों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन पाताल लोक चलाया गया उन बदमाशों को आज ढूंढ निकाला गया और पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश मारे गए। डीजीपी श्री चौहान ने कहा कि दोनों बदमाश बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले थे वहां पर भी इन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को लूटा था और दो की हत्या की थी यह बिहार से फरार होकर उत्तर प्रदेश में आए थे । उन्होंने कहा कि इनके कुछ साथी भाग निकले हैं उनको भी हम जल्द पकड़ेंगे और वाराणसी पुलिस को मेरी तरफ से ₹2 लाख का इनाम दिया गया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer