खतौली उपचुनाव : संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह ने दिए कार्यकर्ताओ को जीत के मंत्र,,,

(रिपोर्ट – विजय सैनी )

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी को विजयश्री दिलाने के लिए यूपी के भाजपा संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी आज मुजफ्फरनगर पहुंचे और वहां पर उन्होंने मंडल अध्यक्ष प्रभारी शक्ति केंद्र संयोजक प्रभारी पालक कार्यकर्ताओं समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की इस अवसर पर उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में भाजपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने के लिए मूल मंत्र भी बताएं।


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में इस समय उपचुनाव का दौर चल रहा है जिसमें मैनपुरी में लोकसभा,रामपुर और खतौली में विधानसभा उप चुनाव 5 दिसंबर को होना है। उप चुनाव जीतने के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों एड़ी चोटी का जोर लगाया हुआ है ।

इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा क्षेत्र में एक बैंकट हॉल में आयोजित कार्यकर्ताओ के एक सम्मेलन में उत्तर प्रदेश भाजपा के संघठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि शक्ति केंद्र टोली के सदस्यों को एक एक बूथ एक एक मतदाता के पास जाकर भाजपा सरकार और पार्टी की नीतियों से अवगत कराकर उन्हें अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करना है।

देखिये खबर हमारी चैनल : up news sirf sach

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer