लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में और कमिश्नरेट व्यवस्था लागू कर दी गई है इसका फैसला आज हुई कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। बता दें आपको यूपी में नोएडा लखनऊ वाराणसी व कानपुर जिलों में पहले से ही कमिश्नरेट व्यवस्था लागू है। आज हुई कैबिनेट की बैठक में तीन अन्य जिलों को भी कमिश्नरेट प्रणाली लागू कर दी गई है। आज जिन जिलों में कमिश्नरेट प्रणाली लागू हुई है उनमें प्रयागराज आगरा और गाजियाबाद है जहां पर अब आयुक्तालय प्रणाली का हिस्सा काम करेगा।
इस संबंध में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज की कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज आगरा और गाजियाबाद को पुलिस आयुक्तालय प्रणाली का हिस्सा बनाया गया है और पूरे जनपद को आयुक्तालय में लिया गया है इससे अपराधों पर नियंत्रण करने और लोगों को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था देने में मदद मिलेगी।
