बहू डिम्पल के फोन के बाद एक हुए चाचा भतीजे,,, शिवपाल यादव ने आज बताई ये पूरी बात,,

लखनऊ। पिछले 5 साल से अधिक समय से वैचारिक मतभेद के चलते अलग अलग हुए चाचा भतीजे यूपी के मैनपुरी में हो रहे लोकसभा उपचुनाव में एक हो गए हैं। 5 वर्षों से अलग हुए इन खून के रिश्तों को एक करने वाले के नाम का खुलासा आज प्रसपा मुखिया ने एक जनसभा के दौरान कर दिया है।

शिवपाल सिंह ने कही ये बात

प्रसपा मुखिया शिवपाल यादव ने क्षेत्र के लोगो को बताया कि जब लोकसभा उपचुनाव में उनकी बहू डिम्पल यादव को उम्मीदवार बनाया गया तो डिम्पल ने उनको फोन करके उन्हें सपोर्ट करने की बात कही। इस पर वह अपने घर की बहू की बात को मान गए और 5 वर्षों से अधिक समय से रही चाचा भतीजे के रिश्ते फिर एक हो गए।

देखिये खबर हमारी चैनल यूट्यूब पर: up news sirf sach

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer