ट्रेन की चपेट में आने से तीन बच्चों की दर्दनाक मौत,,,

पंजाब के किरतपुर साहिब में रविवार को एक बहुत ही दुखद हादसा प्रकाश में आया है। दरअसल यहां पर तीन बच्चों की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बच्चे पेड़ों से जामुन खाने आए थे और उन्हें पता ही नहीं चला कि कब ट्रेन आ गई और उसकी चपेट में आ गए ।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के किरतपुर साहिब में रविवार को ट्रेन की चपेट में आने से 3 बच्चों की मृत्यु हो गई और एक घायल हो गया।

जीआरपी के asi ने दी जानकारी

इस संबंध में जीआरपी के एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि दो बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी तो वही एक बच्चे की हालत गंभीर है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जामुन खाने आये थे बच्चे

जीआरपी के एएसआई जगजीत सिंह ने बताया कि बच्चे यहां पेड़ों से जामुन खाने आए थे और उन्हें पता ही नहीं चला कि एक ट्रेन उनके पास आ रही है तभी वह उसकी चपेट में आ गए और यह दर्दनाक हादसा हो गया है फिलहाल 3 बच्चों की दर्दनाक मौत होने से उनके घरों में शोक और कोहराम मचा हुआ है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer