खतौली उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी को विजयीश्री दिलाने के लिए यूपी के संसदीय कार्य मंत्री जसवंत सैनी,, नुक्कड़ सभा कर की ये अपील

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की खतौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी को विजयश्री दिलाने के लिए सूबे के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी पूरे जी-जान से जुटे हुए हैं । इसी कड़ी में राज्य मंत्री श्री सैनी ने आज खतौली विधान सभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए लोगों से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपील की।


बता दे आपको यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में स्थित खतौली विधान सभा के विधायक विक्रम सैनी की सदस्यता रद्द हो जाने के बाद वहां पर उप चुनाव हो रहे हैं । यहाँ हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को उम्मीदवार बनाया है तो वही समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर मदन भैया प्रत्याशी बनाए गए हैं।

खतौली विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को विजई बनाने के लिए यूपी के संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास मंत्री जसवंत सैनी पूरी तरह से जुटे हुए हैं । इसी कड़ी में आज राज्य मंत्री श्री सैनी ने खतौली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जाकर लोगों से भाजपा प्रत्याशी को विजई बनाने की अपील की तो वही शाम को उन्होंने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पक्ष में नुक्कड़ सभा कर अधिक से अधिक मतदान करने और कराने की अपील क्षेत्रवासियों से की।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer