पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में आज एक बहुत ही दुखद घटना प्रकाश में आई है। यहां के न्यूरिया थाना क्षेत्र में रहने वाले एक प्रेमी युगल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हर पहलू से जांच करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक की आज लग्न होने वाली थी और उससे पहले ही उसने अपनी प्रेमिका के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन करने में जुटी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीलीभीत जनपद के न्यूरिया थाना क्षेत्र के सेजनियां गांव में रहने वाले अरुण कुमार के उसी गांव की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग थे। आज अरुण ने अपनी प्रेमिका के साथ फंदे से लटककर जान दे दी। बताया जा रहा है कि कल अरुण की शादी होने वाली थी और वह अपनी शादी से खुश नहीं था इसी बात को लेकर अरुण ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली ।

इस पूरे प्रकरण के संबंध में एसपी पीलीभीत दिनेश कुमार पी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज उनका पोस्टमार्टम पैनल के माध्यम से कराया जाएगा । उन्होंने बताया कि गांव वालों से पूछताछ में पता चला कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे और आज लड़के का लग्न होने वाला था उससे पहले ही दोनों ने फांसी लगा ली है । पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।