31 दिनों से फरार चल रहे विधायक इरफान सोलंकी ने भाई सहित किया आत्मसमर्पण,,,

कानपुर। पिछले इकत्तीस दिनों से पुलिस की नजरों से बचकर फरार चल रहे समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी व उनके भाई ने आज पुलिस कमिश्नर के केम्प कार्यालय में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस पिछले काफी दिनों से उनके ऊपर काफी शिकंजा कस रही थी और रिपोर्ट तो यह मिल रही है कि आज उनके यहां कुर्की होने वाली थी इसी के चलते आज दोनों भाइयों ने आत्मसमर्पण कर दिया।


पुलिस के अनुसार कानपुर के सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई पर एक महिला ने जबरन घर कब्जाने व जलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद सपा विधायक इरफान सोलंकी ने काफी सफाई भी पेश की और उन्होंने यह भी कहा कि उनको जबरन फंसाया जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि विधायक के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट मिलने के बाद 82 की कार्रवाई भी कर ली थी इसके तहत ही उनके घर पर कुर्की की कार्रवाई की जानी थी । उससे पहले ही उन्होंने अपने भाई रिजवान के साथ पुलिस कमिश्नर के केम्प कार्यालय में पहुँचकर खुद को सरेंडर कर दिया।

विस्तार से जानकारी देते पुलिस ऑफिसर

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer