रिपोर्ट – सरफुद्दीन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक 55 वर्षीय व्यक्ति को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार काकोरी थाना क्षेत्र के गुरुदीन खेड़ा गांव के रहने वाले रामजीवन लोधी आज दोपहर कस्बे में कहीं जा रहे थे तभी अचानक उनको 2 गोलियां लगी अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भिजवाया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुरानी रंजिश के चलते की गई हत्या
गोली चलने के कारण घायल हुए रामजीवन को गम्भीर हालत में ट्रामा सेंटर भिजवाया गया जहाँ उनकी मौत हो गयी।

इस घटना के सम्बंध में एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि रामजीवन को गांव के ही शमशेर यादव ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी है। उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगी है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले पकड़ लिए जाएंगे।