गुजरात में सीएम योगी ने साधा कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना,, कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात में हो रहे विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार करने के लिए अहमदाबाद पहुंचें। उन्होने यहां पर उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा और लोगो से बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में तेजी से विकास हुआ है, सरदार पटेल ने भारत को एक किया, गुजरात देश के लिए हमेशा मॉडल रहा।

जनसभा को सम्बोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत आतंकवाद से मुक्त हो गया, हमारी सरकार ने बेहतर कोरोना वैक्सीन दी, माफिया की छाती पर बुलडोजर चल रहा, हर गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा, G-20 का नेतृत्व भारत को मिला। सीएम योगी ने अपनी जनसभा में अयोध्या और काशी का भी जिक्र करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण हुआ, आस्था का सम्मान कांग्रेस नहीं कर पाती।आपको बता दें की गुजरात में इस बार गुजरात के विधानसभा चुनाव मे बीजेपी कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी भी मैदान मे हैं जिसने इस चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। 1 दिसंबर को गुजरात में पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है। 5 दिसंबर को दूसरे चरण की वोटिंग होगी और चुनाव का परिणाम 8 दिसंबर को आएगा। सभी राजनीतिक पार्टी ने अपने- अपने जीत का दावा कर रही है, ऐसे में जीत किसकी होगी ? बीजेपी रिकार्ड बनाएगी या कोई और बाज़ी मार जाएगा ये तो चुनावी परिणाम बताएंगे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer