(ब्यूरो रिपोर्ट)
जालौन (उरई)। उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए एडीएम की अध्यक्षता एवं एएसपी की उपस्थिति में तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों की 19 शिकायतें पंजीकृत हुई। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका।
तहसील सभागार में एडीएम पूनम निगम की अध्यक्षता एवं एएसपी असीम चौधरी की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। हालांकि सम्पूर्ण समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं के त्वरित एवं निधार्रित समय सीमा में गुणवत्तापूर्व निस्तारण का है। लेकिन अधिकारियों द्वारा जनता की शिकायतों के निस्तारण में दिलचस्पी न दिखाए जाने के कारण फरियादियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। संपूर्ण समाधान दिवस में मात्र 19 फरियादियों ने ही अपनी शिकायतें दर्ज कराई हैं। इनमें से एक भी शिकायत का मौके पर निस्तारण नहीं हो सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 8, पुलिस, जल निगम व जल संस्थान की 2-2, शिक्षा विभाग, पूतिर् विभाग, नगर पालिका, मंडी व नहर विभाग की 1-1 शिकायत पंजीकृत हुई। जिन्हें निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी को दे दिया गया। इस मौके पर एसडीएम सना अख्तर, बीडीओ जालौन संदीप यादव, बीडीओ कुठौंद प्रतिभा शाल्या, एडीओ पंचायत देवेंद्र सिंह, ईओ सीमा तोमर, जेई जल संस्थान आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।