लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की काकोरी पुलिस ने उस हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जिसने आज दोपहर में दिनदहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस उससे पूरे मामले की गहनता से पूछताछ करने में जुटी है
उल्लेखनीय है कि लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के गुरुदीन खेड़ा गांव के रहने वाले रामजीवन को आज दोपहर में उस समय गोलियां मारकर लहूलुहान कर दिया गया था जब वह किसी काम से जा रहे थे। दिनदहाड़े हुए इस गोलीकांड से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। आनन-फानन में पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को ट्रामा सेंटर लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में बताया था कि रामजीवन को शमशेर सिंह यादव नाम के व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते गोली मारी थी। पुलिस की टीमें हत्यारोपी शमशेर को गिरफ्तार करने के लिए लगातार ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी और पुलिस को देर रात सफलता हाथ लगी उसने शमशेर को धर दबोचा। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस दबंग हत्यारोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई थी।
