यूपी में विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से,,, सर्वदलीय बैठक हुई सम्पन्न,,

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर आज सर्वदलीय बैठक का आयोजन राजधानी लखनऊ में किया गया। आज हुई इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष समेत अन्य विपक्षी पार्टियों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।
बता दे आपको यूपी में कल यानि सोमवार से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इस सत्र में किसी प्रकार की कोई अड़ंगा बाजी ना हो और सर्व दल मिलकर विधानसभा सत्र को आराम से चलने दें इसी को लेकर आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आज हुई इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडे व बसपा के विधायक उमाशंकर सिंह एवं कांग्रेस की विधायक आराधना मिश्रा मोना भी शामिल हुए। जबकि सुभाषपा के ओपी राजभर जनसत्ता दल के राजा भैया भी इस सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए एवं निषाद पार्टी से अनिल त्रिपाठी व अपना दल के प्रतिनिधि भी बैठक में शामिल हुए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer