उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हो रहे लोकसभा उपचुनाव को लेकर प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव को पूरी रात घूमना पड़ा। इसकी बजह मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस के दवाब के चलते उन्हें रातभर घूमना पड़ा।
शिवपाल यादव ने मीडिया से कही ये बात
प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मतदान शुरू हो चुके हैं पुलिस का जो अभी तक दबाव था इसलिए उन्हें रात भर घूमना पड़ा। उन्होंने कहा कि जनता नेता जी को बहुत प्यार करती थी और अब नेताजी नहीं है तो उनकी सीट पर एसपी प्रत्याशी डिंपल यादव है यहां की जनता भारी बहुमत से डिंपल को जिताएंगी।