लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज हो रहे एक लोक सभा व 2 विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि सपा हार के डर से तीनों सीटों पर हो रहे उपचुनाव में गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरुपयोग का दुष्प्रचार कर रही है।
उल्लेखनीय है कि यूपी में आज मैनपुरी लोकसभा और रामपुर एवं खतौली में विधानसभा के उपचुनाव हो रहे हैं। इसको लेकर समाजवादी पार्टी लगातार भाजपा सरकार पर प्रशासन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है। इसी का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा हार के डर से उपचुनाव वाली तीनों सीटों पर गुंडागर्दी और प्रशासन के दुरुपयोग का दुष्प्रचार कर रही है चुनाव आयोग बूथ कब्जा एवं फर्जी मतदान रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।
