यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डाला अहमदाबाद में वोट,, मीडिया से कही ये बात

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज गुजरात में हो रहे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी से मतदान करने की अपील भी की।


बता दे आपको गुजरात में आज दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह समेत अन्य वरिष्ठ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए वोट डाला है। तो वहीं यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी आज अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अहमदाबाद पहुंची और वहां पर उन्होंने शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला।

मीडिया से कही ये बात

मीडिया से बात करते हुए यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है इसलिए सभी मतदाताओं को मतदान जरूर करना चाहिए हमें यह अधिकार प्राप्त हुआ है तो हमें इस अधिकार का उपयोग कर भारत को अब्बल नंबर पर पहुंचाना चाहिए।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer