लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात आईपीएस अधिकारियों के तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। आज यूपी में 6 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
शासन द्वारा जारी की गई लिस्ट के अनुसार आज जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें आकाश कुलहरी को डीआईजी फायर सर्विस से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज बनाया गया है तो वहीं जुगल किशोर को डीआईजी दूरसंचार विभाग से फायर सर्विस मुख्यालय भेजा गया है। दिनेश कुमार पी को एसपी पीलीभीत से गाजियाबाद का डीसीपी बनाया गया है चित्रकूट के एस पी रहे अतुल शर्मा अब पीलीभीत के नए पुलिस कप्तान बनाए गए हैं। गौतमबुद्ध नगर में डीसीपी रहीं वृंदा शुक्ला को एसपी चित्रकूट बनाया गया है । अष्टभुजा प्रसाद सिंह को ट्रैफिक निदेशालय से एसपी रेलवे प्रयागराज बनाया गया है । देखिए पूरी लिस्ट
