लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में स्थित जनेश्वर मिश्र पार्क के पास में कड़ाके की सर्दी में रोड पर रहने वाले मजबूर लोगों को कंबल एवं तिरपाल का वितरण किया।

उल्लेखनीय है कि दिसंबर माह में अब सर्दी भी अपना असर दिखाना शुरू कर रही है । ऐसे में बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो इस कड़क सर्दी में रोड पर रात गुजारने को मजबूर हैं। खुले में रह रहे इन्हीं मजबूर लोगों को आज यूपी के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कंबल एवं तिरपाल का वितरण किया ।