दिल्ली MCD चुनाव : आप को मिला पूर्ण बहुमत,, जीती 134 सीट,, जीत पर बोले केजरीवाल- ‘सभी के सहयोग से दिल्ली को करेंगे ठीक’, केंद्र और PM से मांगा सहयोग

दिल्ली नगर निगम चुनाव में (mcd)आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया है। 250 वार्डों वाले दिल्ली नगर निगम में बहुमत के लिए 125 से अधिक सीटों पर जीत मिलना आवश्यक है और आप को मिली 134 सीटों पर जीत के बाद बहुमत के आंकड़े के आगे निकल चुकी है। बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत मिली है। आप को मिली जीत से बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह जीत बड़ी जिम्मेदारी है। अब हमें सभी के सहयोग से दिल्ली को ठीक करना है। दिल्ली के लोगों को बधाई देते हुए केजरीवाल ने कहा कि मैं आपका कर्ज कभी नहीं चुका सकता। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने दिल्ली की सफाई और भ्र्ष्टाचार को दूर करने पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्दारियों को दिया है। मैं रात-दिन मेहनत कर पूरी कोशिश कर करूंगा कि आपके इस भरोसे को कायम रख सकूं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer