उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में आज एक 16 वर्षीय युवक की उस समय हार्ट अटैक से मौत हो गई जब वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था। अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। अपने युवा बेटे की हार्ट अटैक से मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के बिल्हौर के बलराम नगर में रहने वाले अमित पांडे एक निजी कंपनी में काम करते हैं । बताया जा रहा है कि आज इनका छोटा बेटा अनुज पांडे घर से थोड़ी दूर पर ही अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच खेलने गया था । अभी वह रन के लिए दौड़ रहा था तभी अचानक वह आधी पिच पर ही लड़खड़ा कर गिर गया। आनन-फानन में उसके दोस्त उसे पास में स्थित निजी अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे जवाब दे दिया इसके बाद उसे सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में मृतक के पिता का कहना है कि उनका बेटा अनुज स्वास्थ्य और फुर्तीला था उसे कोई बीमारी भी नहीं थी। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को कोई बीमारी नहीं थी अचानक मृत्यु और होंठ नीले पड़ जाने से यह हार्टअटैक का मामला प्रतीत हो रहा है।
