उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव में प्रयागराज से महापौर पद के लिए इस बार किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी उर्फ टीना माँ भी मैदान में उतरेंगी। इस बात की जानकारी उन्होंने मीडिया के माध्यम से दी ।
मीडिया से कहीं यह बात
मीडिया से बात करते हुए किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कौशल्या नंदगिरी उर्फ टीना माँ ने कहा की प्रयागराज एक ऐसा महानगर है जहां पर कुंभ और माघ मेला होता है। मैं किन्नर अखाड़ा के महामंडलेश्वर इसको देखते हुए इसमें जितने भी जनताआती है और आस्था को देखते हुए क्योंकि अभी 2025 में महाकुंभ लगने वाली है तो उसमें जितनी भी जनता है वह डायरेक्ट हमसे जुड़ सकेगी और जनता के बीच में जाकर हम लोग काम करेंगे।