रिपोर्ट – संजय सिंह
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब कुँवर बहादुर खेडा गांव के पास एक मजदूर का शव पेड़ से मफलर के सहारे लटकता मिला। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक गोसाईगंज स्थित नबी खेड़ा का रहने वाला राजकुमार 22 मेहनत मजदूरी करता था भाई अर्जुन ने बताया बीते मंगलवार को उसका भाई मोटरसाइकिल से मजदूरी करने के लिए गया था उसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग घर से मजदूरी करने के लिए कुंवर बहादुर खेड़ा जा रहे थे तभी रास्ते में उन्हें राजकुमार की मोटरसाइकिल खड़ी दिखाई पड़ी। जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो उसे पेड़ पर मफलर के सहारे लटकता देख भाई को घटना की जानकारी दी एवं पुलिस को घटना की सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपनी सुपुर्दगी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अर्जुन ने बताया कि 2 साल पहले उसका अपनी पत्नी रानी से अलगाव हो गया था जिसके चलते वह काफी डिप्रेशन में रह रहा था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।