यूपी में हुये बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तवादले,,देखिए लिस्ट

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आज बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तवादले किये गए हैं। आज छह बीएसए को जिलों से हटाकर उन्हें लखनऊ में स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय से सम्बद्ध किया गया है जबकि उनके स्थान पर नए बीएसए की तैनाती दी गई है।

आज जिन बेसिक शिक्षा अधिकारियों के तवादले किये गए हैं उनमें कुशीनगर बीएसए कमलेंद्र कुशवाहा लखनऊ से संबद्ध किया गया है तो वहीं इनके स्थान पर रामजियावन मौर्या को यहाँ का नया बीएसए बनाया गया है मथुरा BSA दीवान सिंह भी लखनऊ से सम्बद्ध किये गए इनके स्थान पर वीरेंद्र कुमार सिंह को मथुरा का नया bsa बनाया गया है हरदोई बीएसए वीपी सिंह लखनऊ कार्यालय से संबद्ध किये गए वहीं विनीता को हरदोई का नया bsa बनाया गया
मेरठ बीएसए योगेंद्र कुमार लखनऊ कार्यालय से संबद्ध करते हुए विश्वदीपक त्रिपाठी को नया bsa मेरठ बनाया गया।
शाहजहांपुर BSA सुरेंद्र सिंह भी लखनऊ कार्यालय से संबद्ध करते हुए कुमार गौरव को यहां का नया bsa बनाया गया।फिरोजाबाद BSA अंजली अग्रवाल लखनऊ कार्यालय से संबद्ध करते हुए आशीष कुमार पांडेय को यहाँ का bsa बनाया गया। देखिये पूरी लिस्ट-

जारी की गई लिस्ट

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer