लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाल ही में एक लोकसभा हुआ 2 विधानसभा में हुए उपचुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने रविवार को सपा और भाजपा पर करारा प्रहार किया है। बसपा सुप्रीमो ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि मैनपुरी में सपा और रामपुर में भाजपा की जीत कहीं मिलीभगत तो नहीं है।
बता दे आपको यूपी में हुए उपचुनाव में लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव ने जीत हासिल की है तो वही रामपुर में भाजपा ने फतह हासिल की है जबकि खतौली में गठबंधन प्रत्याशी ने जीत हासिल की है। इन उपचुनाव को लेकर रविवार को बसपा सुप्रीमो ने एक साथ दो ट्वीट करते हुए कहा कि यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की हुई जीत किंतु रामपुर विधानसभा उपचुनाव में आजम खान की खास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवाकर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सपा व भाजपा की अंदरूनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि इस बारे में खासकर मुस्लिम समाज को काफी चिंतन करने व समझने की भी जरूरत है ताकि आगे होने वाले चुनाव में धोखा खाने से बचा जा सके।
